मान का एक दिन
-------------------
मेरे अनबोले का
एक बोल गूँज गया ,
जैसे ये पछुआ
मनुहार तुम्हारी ! !
मटमैले वर्तमान
ने अपने कन्धों पर
डाली है बीते की
सात रंग की चादर ,
दुख के इस आँगन में
सुधियों के सुख - जैसा
सन्ध्या ने बिखराया
जाने क्यों ईंगुर ?
एकाकीपन में क्यों
लगा और कोई भी
पास ही उपस्थित है ,
हारे - से मन को
कुछ सान्त्वना देती - सी
खड़क उठी सहसा ही
बन्द दुआरी !
मेरे अनबोले का
एक बोल गूँज गया ,
जैसे ये पछुआ
मनुहार तुम्हारी ! !
इस फैली पोखर की
टूटती लहरियों में
टूट -टूट गया
खड़ा तट पर जो ताड ,
पर जीवन जीने का
आकांक्षी शिखरों पर
चढ़ करके हाँफ रहा
बदरीला साँड़ ;
दिन भर विलगता की
धूप में पके हम - तुम ,
गहरे पछ्तावेवश ,
इन उदास प्रहारों की
आँखों से एक बूँद
गिर कर बन गयी चाँद ,
मैं तुम क्या
सब स्थित हैं
अब उस धरातल पर ,
जहाँ साम्य -रूपा है
आत्मीय अँधियारी !
मेरे अनबोले का
एक बोल गूँज गया ,
जैसे ये पछुआ
मनुहार तुम्हारी ! !
- श्रीकृष्ण शर्मा
------------------------------------------
( रचनाकाल - 1963 ) , पुस्तक - '' फागुन के हस्ताक्षर '' , पृष्ठ - 64, 65
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
-------------------
मेरे अनबोले का
एक बोल गूँज गया ,
जैसे ये पछुआ
मनुहार तुम्हारी ! !
मटमैले वर्तमान
ने अपने कन्धों पर
डाली है बीते की
सात रंग की चादर ,
दुख के इस आँगन में
सुधियों के सुख - जैसा
सन्ध्या ने बिखराया
जाने क्यों ईंगुर ?
एकाकीपन में क्यों
लगा और कोई भी
पास ही उपस्थित है ,
हारे - से मन को
कुछ सान्त्वना देती - सी
खड़क उठी सहसा ही
बन्द दुआरी !
मेरे अनबोले का
एक बोल गूँज गया ,
जैसे ये पछुआ
मनुहार तुम्हारी ! !
इस फैली पोखर की
टूटती लहरियों में
टूट -टूट गया
खड़ा तट पर जो ताड ,
पर जीवन जीने का
आकांक्षी शिखरों पर
चढ़ करके हाँफ रहा
बदरीला साँड़ ;
दिन भर विलगता की
धूप में पके हम - तुम ,
गहरे पछ्तावेवश ,
इन उदास प्रहारों की
आँखों से एक बूँद
गिर कर बन गयी चाँद ,
मैं तुम क्या
सब स्थित हैं
अब उस धरातल पर ,
जहाँ साम्य -रूपा है
आत्मीय अँधियारी !
मेरे अनबोले का
एक बोल गूँज गया ,
जैसे ये पछुआ
मनुहार तुम्हारी ! !
- श्रीकृष्ण शर्मा
------------------------------------------
( रचनाकाल - 1963 ) , पुस्तक - '' फागुन के हस्ताक्षर '' , पृष्ठ - 64, 65
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
सार्थक प्रस्तुति।
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (21-02-2015) को "ब्लागर होने का प्रमाणपत्र" (चर्चा अंक-1896) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत - बहुत धन्यवाद .
ReplyDelete