एक सुबह
------------
एक सुबह , सुबह एक दरवाज़े आयी ,
कुहरे में डूबी औ ' ओस में नहायी ।
ऊँघते दरख्तों को शीश पर उठाये ,
चिड़ियों ने अलस्सुबह कव्वाली गयी ।
धुँधलाते दृश्यों से दृष्टि - सी लिपट के ,
खेतों में पगडंडी सहसा अँगड़ायी ।
इन कच्चे पत्तों की पीठ थपथपाने ,
हवा सब विकल्पों को लात मार आयी ।
सठियाया पतझर कर चुका आत्महत्या ,
फागुन के हस्ताक्षर , पिकी की गवाही ।
- श्रीकृष्ण शर्मा
----------------------------------------------
पुस्तक - '' फागुन के हस्ताक्षर '' , पृष्ठ - 46
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
सुनील कुमार शर्मा
पी . जी . टी . ( इतिहास )
पुत्र – स्व. श्री श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
No comments:
Post a Comment