Saturday, August 29, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत --- '' होना था गर यही ''









होना था गर यही , भला फिर क्यों हम अपने हाड़ फोड़ते ,
हर आफत से लड़कर भारी और कठोर पहाड़ ओढ़ते ?

मातृभूमि की आजादी के लिए आग में होम हुए हम ,
गाँव - खेत - घर छोड़ , खंडहरों - शमसानों के ' डोम ' हुए हम ,
अब अफसानों - जैसा लगता अपना त्याग शहादत अपनी ,
ग़ैरत अपनी गिरवी रखकर बिकने वाली कौम हुए हम ,

भीख माँगते द्वार - द्वार पर , फूँक रहे ठाठ औ ' सिंगार पर 
अपनों को धकिया , गैरों को आसन देते सहस्रार पर ;

भाड़ झौंकते , चरा पौंकते , खाया - पीया अपच ओकते ,
खंड - खंड में बाँट सभी को , खूनी दाढ़ों से झिंझोड़ते । 

होना था गर यही , भला फिर क्यों हम अपने हाड़ फोड़ते ,
हर आफत से लड़कर भारी और कठोर पहाड़ ओढ़ते ?


                                          - श्रीकृष्ण शर्मा 

________________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 78









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

No comments:

Post a Comment