Sunday, August 16, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' क्या करूँ मैं ?









मत करो अब आज तो उपहास !!

वेदना के सिंधु में जब डूब ,
आज गीली हो गई हर साँस !
मत करो अब आज तो उपहास !!

मौन ने बंदी किये हैं होंठ ,
नीड़ आँखों को बनाए ओस ,
दृष्टि में बैठी हुई है धुंध ,
भाग्य का मुझ पर बड़ा आक्रोश ,

और अपनों की परिधि से दूर ,
मैं बहिष्कृत औ ' बहुत मजबूर ,
मिल न पाया आस का भी स्पर्श ,
तोड़ मुझको हँस रहे संघर्ष ,

क्या करूँ मैं , क्या करूँ मैं आज ?
जब तुम्हारे भी ह्रदय से बंधु ,
ले चुकी संवेदना संन्यास !
मत करो अब आज तो उपहास !!


                                 - श्रीकृष्ण शर्मा 

___________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 32












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

No comments:

Post a Comment