Thursday, August 13, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गीत - '' याद किसी की ''









याद किसी की लेकर जाने 
मन क्यों भारी आज हो उठा ?
उलझ किसी मीठी सुधियों में ,
खुद को ही मैं आज खो उठा ! !

भूल गया मैं सब कुछ अपना ,
याद रहा बस केवल तपना ,
तप - तपकर साँसों का घुटना ,
बनकर वाष्प गगन में उठना ,

फिर ठंडी बेदर्द कसक का ,
मिलकर चोट मर्म पर करना ,
सहन नहीं कर मेघों - जैसा ,
नयनों का झर - झर झर पड़ना ,

किन्तु सभी कह उठते - ' देखो ,
देखो , पागल आज रो उठा !
याद किसी की लेकर जाने 
मन क्यों भारी आज हो उठा ?


                         - श्रीकृष्ण शर्मा 

________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 29












sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com

No comments:

Post a Comment