Tuesday, August 25, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गया गीत - '' इससे तो था भला ''









इससे तो था भला मौन ही में रहता !!

सुनी - अनसुनी जब तुमने बातें कर दीं ,
तब भी तो मैं गया सिर्फ अपनी कहता !
इससे तो था भला मौन ही में रहता !!

सच है , मैं अपनी पीड़ा में खोया था ,
तुम डूबे थे अपने सुख की यादों में ,
चाह रहा था व्यथा - कथा अपनी कहना ,
पर तुम फागुन थे , था सावन - भादों मैं ,

कैसे भला बात फिर बननी थी बोलो ?
सम्मुख रह कर भी गर होठ न तुम खोलो ,

ऐसी निर्ममता ? आँसू क्या , मन टूटा 
कब्र सरीखा मौन और कब तक सहता ?
इससे तो था भला मौन ही में रहता !!


                                   - श्रीकृष्ण शर्मा 

_____________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 39










No comments:

Post a Comment