दर्द एक है
-----------
गीत दर्द से है उपजाना । ।
टूटे दिल की कसक - पीर का ,
बुना हुआ ये ताना - बाना ।
गीत दर्द से है उपजाना । ।
दर्द , आग की लपट कि जिससे ,
अक्षर - अक्षर है दहकाना
गीत दर्द से है उपजाना । ।
चाहे मेरा या हो तेरा ,
दर्द एक है , नहीं बिराना ।
गीत दर्द से है उपजाना । ।
जैसा देखा , भाखा हमने ,
भोगा है ये , ना अनुमाना ।
गीत दर्द से है उपजाना । ।
- श्रीकृष्ण शर्मा
-----------------------------------------------------
( रचनाकाल - 1964 ) , पुस्तक - '' फागुन के हस्ताक्षर '' , पृष्ठ - 76
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
-----------
गीत दर्द से है उपजाना । ।
टूटे दिल की कसक - पीर का ,
बुना हुआ ये ताना - बाना ।
गीत दर्द से है उपजाना । ।
दर्द , आग की लपट कि जिससे ,
अक्षर - अक्षर है दहकाना
गीत दर्द से है उपजाना । ।
चाहे मेरा या हो तेरा ,
दर्द एक है , नहीं बिराना ।
गीत दर्द से है उपजाना । ।
जैसा देखा , भाखा हमने ,
भोगा है ये , ना अनुमाना ।
गीत दर्द से है उपजाना । ।
- श्रीकृष्ण शर्मा
-----------------------------------------------------
( रचनाकाल - 1964 ) , पुस्तक - '' फागुन के हस्ताक्षर '' , पृष्ठ - 76
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
No comments:
Post a Comment