Tuesday, September 1, 2015

पुस्तक ( गीत - संग्रह ) - '' बोल मेरे मौन से लिया गीत - '' क्या ये जग सपना है ? ''









सचमुच क्या ये जग सपना है ?

ये सूरज , ये चंदा - तारे ,
धरती के रंगीन नज़ारे ,
महमह पुष्प , फसल ये लहलह ,
हरहर तरु , ये झरझर धारे ,

ये चरते पशु , उड़ते खग ये ,
ये सड़कें , रेलें , नव मग ये ,
ज्ञान , कला संगीत , वाङ्मय ,
विज्ञानों के बढ़ते पग ये ,

माँ - बापू की वत्सलता ये ,
भ्रातृ - स्नेह , प्रिय कल्पलता ये ,
सुख - दुख , मिलन - विछोह - व्यथा ये ,
त्याग और बलिदान - कथा ये ,

' मैं ' ' तुम ' हैं क्या सिर्फ़ कल्पना ,
क्या असत्य सब ' कुछ ' अपना है ?

सचमुच क्या ये जग सपना है ?


                                 - श्रीकृष्ण शर्मा 

____________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 44









sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com  

No comments:

Post a Comment