Wednesday, October 28, 2015

'' पहुँच '' नामक गीत , कवि स्व. श्री श्रीकृष्ण शर्मा के गीत - संग्रह - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गया है -









कैसी भी हो पहुँच , तिथि में अखतीज है ,
बंधु , इस जहान में , पहुँच बड़ी चीज़ है । 

श्रम की औ ' निष्ठां की , योग्यता वरिष्ठा की ,
ज्ञान और अनुभव की , कर्म की , प्रतिष्ठा की ,
पूछ नहीं , देखकर भाग्य को यों कोस ना ,
कर यों अफ़सोस ना , मन में न रोष ना ;

दुनिया के तौर सीख , लगा नहीं मेन - मीख ,
भेंट और पूजा से करके आराधना ,
अफसर औ ' नेता के दामन को थामना ;

ये ही , बस ये ही अब योग्यतम तमीज है ,
बाकीं हैं व्यर्थ सभी और व्यर्थ खीज है । 

कैसी भी हो पहुँच , तिथि में अखतीज है ,
बंधु , इस जहान में , पहुँच बड़ी चीज़ है । 


                                                         - श्रीकृष्ण शर्मा 

_________________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन ''  ,  पृष्ठ - 72

सुनील कुमार शर्मा  
पुत्र –  स्व. श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867


No comments:

Post a Comment