हमको सिर्फ़ पेट की चिन्ता ,
तुम्हें पड़ी है दुनिया भर की । ।
तुमको हमने दिल्ली भेजा ,
रोज़गार दे , रोटी दोगे ,
शर्म ढाँकने भर को हमको
धोती या कि लँगोटी दोगे ;
लेकिन बैठ ' बड़ी कुर्सी ' पर
तुम सचमुच अँग्रेज हो गए ,
हम सीधे - सादे लोगों को
बहलाने में तेज हो गए ;
पर कब तक ये थमा रहेगा ,
असंतोष आख़िर उबलेगा ?
सँभलो , करो जेठ की चिन्ता ,
सूरज की अंगार नज़र की ।
हमको सिर्फ़ पेट की चिन्ता ,
तुम्हें पड़ी है दुनिया भर की । ।
- श्रीकृष्ण शर्मा
__________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन '' , पृष्ठ - 73
सुनील कुमार शर्मा
पुत्र – स्व. श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
No comments:
Post a Comment