जब दुनिया का दुख देखा तो
मैं आँसू नहीं रोक पाया !!
मैं अपनी पीड़ा भूल गया ,
मैं भूल गया अपने अभाव ,
हर ठौर पड़े देखे मैंने
जब भूख - गरीबी के पड़ाव ;
बिखरे सपनों की व्यथा , भग्न
आशाओं का दारुण विलाप ,
लाचारी औ ' मजबूरी का
हैं लोग ढो रहे करुण शाप ;
ज़िन्दगी खड़ी है कफ़न ओढ़े,
उखड़ी साँसें , ढहती काया !
जब दुनिया का दुख देखा तो
मैं आँसू नहीं रोक पाया !!
- श्रीकृष्ण शर्मा
_________________________
पुस्तक - '' बोल मेरे मौन '' , पृष्ठ - 67
सुनील कुमार शर्मा
पुत्र – स्व. श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
No comments:
Post a Comment