नहीं , नहीं ,
नहीं ये वो देश ,
जिसके स्वप्न लिए आये हम !
पागलों - से बिफरते तूफान ,
बर्बर बाढ़ , ख़ूनी जंगलों से ,
ओफ़ , भूखे , आग खाते ,
जानलेवा मरुथलों से ;
- आ गये जीवित यहाँ तक
सिर्फ़ था आवेश ,
जो पत्थर - सरीखे
हम गये न जम !
सामने परिदृश्य में
फूहड़ - छिछोरी दौड़ ,
पीछे छूटती जातीं ऋचाएँ ,
अहम् की सुविधा भरी हैं
धूर्त - कायर मंत्रणाएँ ;
- बेरहम , त्रासद , जरायम
औ ' बधिर परिवेश ,
सहते हम विवश ,
निरुपाय , अक्षम !
- श्रीकृष्ण शर्मा
( कृपया इस नवगीत को पढ़ कर अपने विचार अवश्य लिखें | आपके विचारों का स्वागत है | धन्यवाद | )
____________________
पुस्तक - '' एक नदी कोलाहल '' , पृष्ठ - 42
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
सुनील कुमार शर्मा
पी . जी . टी . ( इतिहास )
पुत्र – स्व. श्री श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
No comments:
Post a Comment