अँधेरा बढ़ रहा है ,
बात क्या डर की ?
रखा है दीप आले में ,
जलाओ तो !
अँधेरा बढ़ रहा है !
यही है दीप ,
जब सूरज नहीं रहता ,
उजाले की
यही तो बाँह गहता है ,
तिमिर के अन्ध सागर में
सहज मन से
यही तो रोशनी की कथा कहता है ,
कि जब सब मस्त सोते
नींद की बाँहों ,
अकेला
रात भर लड़ता ,
अँधेरों से ,
तनिक दे स्नेह ,
इसका मन बढ़ाओ तो !
अँधेरा बढ़ रहा है !
बड़ा मुश्किल समय है ,
क्रूर ग्रह घिर कर
लगे हैं
जिन्दगी को स्याह करने में ,
ख़ुशी के एक पल को छीन
हर पल में
हजारों
दहशतों का ज़हर भरने में ,
पिशाचों - सिरकटों का दौर ,
यह मावस ,
सँभल कर ,
दीप से दीपक जलाओ तो ,
बबंडर रोशनी का
तुम उठाओ तो !
अँधेरा बढ़ रहा है !
- श्रीकृष्ण शर्मा
_________________________________
पुस्तक - '' अँधेरा बढ़ रहा है '' , पृष्ठ - 89 , 90
सुनील कुमार शर्मा
पुत्र – स्व. श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
No comments:
Post a Comment