यह सूरज है ,
चित्र - फ़लक तक ।
पेड़ गये
भीतर बँगलों में ,
सिर्फ़ प्रदूषण है
कत्लों में ।
यह है आग
कि जिससे बचना ,
मुश्किल है अब
उच्च फ़लक तक ।
यह सूरज है …
शहर नहीं ,
केवल राहें हैं ,
धुआँ - धुन्ध है ,
अफवाहें हैं ,
तम में
कोई नरभक्षी है ,
घूर रहा
जो हमको अपलक ।
यह सूरज है…
सुन्दरता
केवल फरेब है ,
मन बाँधे जो
पायजेब है ,
सब डूबे
उसके सम्मोहन ,
अपनी खुशियाँ
सिर्फ़ ललक तक ।
यह सूरज है ,
चित्र - फ़लक तक ।
- श्रीकृष्ण शर्मा
_______________________
पुस्तक - '' अँधेरा बढ़ रहा है '' , पृष्ठ - 20 , 21
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
सुनील कुमार शर्मा
पुत्र – स्व. श्री श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
चित्र - फ़लक तक ।
पेड़ गये
भीतर बँगलों में ,
सिर्फ़ प्रदूषण है
कत्लों में ।
यह है आग
कि जिससे बचना ,
मुश्किल है अब
उच्च फ़लक तक ।
यह सूरज है …
शहर नहीं ,
केवल राहें हैं ,
धुआँ - धुन्ध है ,
अफवाहें हैं ,
तम में
कोई नरभक्षी है ,
घूर रहा
जो हमको अपलक ।
यह सूरज है…
सुन्दरता
केवल फरेब है ,
मन बाँधे जो
पायजेब है ,
सब डूबे
उसके सम्मोहन ,
अपनी खुशियाँ
सिर्फ़ ललक तक ।
यह सूरज है ,
चित्र - फ़लक तक ।
- श्रीकृष्ण शर्मा
_______________________
पुस्तक - '' अँधेरा बढ़ रहा है '' , पृष्ठ - 20 , 21
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
सुनील कुमार शर्मा
पुत्र – स्व. श्री श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
No comments:
Post a Comment