कौन आता है , टिटहरी बोल ?
दूर तक आदम न आदमज़ात
है पगवाट एकाकी ,
अहल्या सी पड़ी अकुलीन।
लाड़ली बरसात की
यह धार जोहड़ की
मुट्ठियों में रेत बंध कर
हुई क्षय - ग्रस्त - उद्गमहीन।
इन अकेली और बीहड़ चुप्पियों की
हर सतह पर हर गिरह को खोल
कौन आता है , टिटहरी बोल ?
अड़ गयी हों कण्ठ में जैसे - शिलाएँ ,
बाँसवन में है हवा चुप
और वंशी मूक।
ओह , इस खूँखार आदमखोर वहशी
मौन के धँसते हुए ये दाँत पैने ,
तोड़ कर दो टूक।
कौन इस आपात में तेरे सिवा है ,
जो गुँजाये साँस का यह खोल ?
कौन आता है , टिटहरी बोल ?
- श्रीकृष्ण शर्मा
____________________
पुस्तक - '' एक अक्षर और '' , पृष्ठ - 19
sksharmakavitaye.blogspot.in
shrikrishnasharma.wordpress.com
सुनील कुमार शर्मा
पी . जी . टी . ( इतिहास )
पुत्र – स्व. श्री श्रीकृष्ण शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय ,
पचपहाड़ , जिला – झालावाड़ , राजस्थान .
पिन कोड – 326512
फोन नम्बर - 9414771867
No comments:
Post a Comment